हमारा लक्ष्य

लगभग सं. 1960-61 में फिरोजपुर से आए एक संत हरवंशसिंहजी निर्मल “श्री भादरियाजी महाराज” शुरू से ही गौ माता के भक्त थे. उस दौरान एक खानाबदोश जाति हिंदुस्तान के इस इलाके में यहां बॉर्डर पर गायों को सेवण घास चराने के बहाने आती और गायों को चोरी कर पाकिस्तान ले जाया करती थी. इतना ही नहीं रुपयों के लालच में कुछ, लोग भी हिंदुस्तान से गायों को ले जाकर पाकिस्तान में बेच देते थे. गायों पर होते इस जुल्म के बारे में जैसे ही संत श्रीहरवंशसिंह निर्मल, “श्री भादरियाजी महाराज” को पता चला उन्होंने गौ-हत्यारों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया. जो खानाबदोश जाति यहां बॉर्डर पर गायों को लेकर आती थी, वो वास्तव में गायों के तस्कर थे। वह यहां के कुछ ऐसे लोगों को देकर जाते थे, जो रुपयों के लालच में इन मूक गौ-वंश को पाकिस्तान में ले जाकर बेच देते थे. महाराजजी को जब यह बात मालूम पड़ी तब उन्होंने अपने सारे काम छोड़ कर, पहले उन खानाबदोश जाति को ऐसा सबक सिखाया, कि उन्होंने इधर आना ही बंद कर दिया. और इसके अलावा महाराजजी खुद पाकिस्तान के बॉर्डर में अंदर जाकर, वहां से गायें वापस छुड़ाकर ले आए और तब से आज तक जो गौशाला उन्होंने स्थापित की थी वह आज भी चल रही है.

 

 

श्री भादरियाराय मंदिर ट्रस्ट और श्री भादरियारायजी महाराज का एक ही सर्वोपरि लक्ष्य है वो है गौ माता की रक्षा और सेवा करना साथ ही पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना। पर्यावण के प्रति श्री भादरिया महाराज के लगाव और उसके देखरेख के साथ-साथ ही श्री भादरियाजी महाराज ने गायों के सरक्षण का बीड़ा उठाया। वर्तमान में श्री भादरियाराय मंदिर ट्रस्ट द्वारा अग्र लिखित मौजूदा इंतजाम किये हुवे है और आगे भी ये प्रयास इसी तरह करते रहने को सभी ट्रस्ट सदस्य अपना नैतिक कर्तव्य मानते है।

MISSION

गौसेवा

गौ-वंश

44,000+

कुल 44,000 से ज्यादा गौ-वंश के पशु यहां मौजूद है।

NEW

कुल भू-भाग

1,10,000 बीघा

1 लाख 10 हज़ार बीघा में फैली हुवी है ये गौ शाला।

NEW

चारा

2.4 टन

240 टन चारे की रोज़ाना यहाँ ख़पत होती है।

NEW

इलाज़

6 वार्ड

गायों के इलाज हेतु गौ-शाला में 6 वार्ड का अस्पताल है।

NEW

MISSION

पर्यावरण

वृक्षारोपण

1000 +

हज़ारों की संख्या में वृक्षारोपण किया गया है यहां।

NEW

फसल

ज्वार-बाजरा

फसल रोपण के अंतर्गत ज्वार-बाजरा की पैदावार यहां की जाती है।

NEW

पक्षिओं

सरंक्षण

पक्षिओं के सरंक्षण के लिए भी पुख्ता इन्तजाम यहां किये गए है।

NEW

विदेशी पक्षी

अनेकों की संख्या में

यह गौ-शाला विदेशी पक्षिओं की आश्रय स्थली के लिए भी विख़्यात है।

NEW

Beautiful landscape of bamboo grove in the forest at Arashiyama
MISSION

शिक्षा

कुल किताबें

9 लाख से ज्यादा

9 लाख से ज्यादा लाइब्रेरी में उपलब्ध है।

NEW

साहित्य

7 धर्मों के

दुनिया के 7 धर्मों का संपूर्ण साहित्य यहाँ उपलब्ध है।

NEW

वेद-पुराण

सभी संस्करण उपलब्ध

वेद, आयुर्वेद, पुराण, उपनिषद की श्रंख्लायें

NEW

सविंधान

सम्पूर्ण विश्व का

भारत और विश्व का सविंधान यहां मौजूद है।

NEW

बैठक संख्या

5000+

इस लाइब्रेरी में 5000 लोग एक साथ बैठ सकते है।

NEW

CONTACT US

Drop Us a Line




    गौसेवा

    शिक्षा

    पर्यावरण